![]()
मृतक की पहचान परसौनी निवासी सालिक जफर के रूप में हुई है। (फाइल)
चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में एक 24 वर्षीय युवक का उसके ही बाइक गैरेज में फंदे से लटका शव मिला। मृतक की पहचान परसौनी निवासी सालिक जफर (पिता: मो. यहिया अंसारी) के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि उसने सुसाइड किया है।
.
सालिक का गैरेज उसके घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर था। शाम को जब उसका छोटा भाई अतीफ राजा दुकान पर पहुंचा, तो उसने सालिक को सीलिंग फैन के सहारे फंदे से लटका हुआ देखा। अतीफ ने शोर मचाया, लेकिन तब तक सालिक की मृत्यु हो चुकी थी।
शादी की तैयारियां चल रही थीं
परिजनों के अनुसार, सालिक का निकाह करीब एक साल पहले तय हो चुका था। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। सूचना मिलने पर इटखोरी थाना के प्रभारी (कार्यकारी) विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया।
विजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा जाएगा। प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है, हालांकि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। इटखोरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
