Burglary in jewellery shop in Giridih | गिरिडीह में ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी: ढ़ाई लाख रुपए के जेवरात ले गए चोर, दीवार काटकर पायल, लॉकेट और नथिया की चोरी – Giridih News



गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र स्थित तिसरी चौक पर रविवार सुबह ज्वेलरी दुकानदार उस समय हैरान रह गया, जब दुकान खोलते ही चोरी का बड़ा खुलासा हुआ। सिदो-कान्हो चौक के सामने स्थित एक ज्वेलरी दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर करीब ढाई लाख रुपए मूल्य के सोन

.

दुकान के मालिक मिर्जागंज निवासी शक्ति स्वर्णकार शनिवार की रात रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है और पीछे की दीवार में बड़ा छेद बना हुआ है। इसी रास्ते से चोर दुकान के अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

पायल, लॉकेट और नथिया समेत कई जेवरात चोरी

पीड़ित दुकानदार शक्ति स्वर्णकार ने पुलिस को बताया कि चोर दुकान से लगभग ढाई लाख रुपए मूल्य के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए सामानों में पायल, लॉकेट, नथिया सहित सोने-चांदी के कई अन्य आभूषण शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान का निरीक्षण किया।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू की। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, समाजसेवी राजकुमार शर्मा समेत कई स्थानीय लोग भी पहुंचे और घटना पर चिंता जताई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि चोरों ने दुकान के ठीक पीछे स्थित गिरजा मैदान की ओर से दीवार काटकर भीतर प्रवेश किया था, जिससे सड़क की ओर किसी को भनक तक नहीं लगी।

सीसीटीवी नहीं होने से बढ़ी मुश्किल

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ज्वेलरी दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में तिसरी पुलिस ने क्षेत्र के दुकानदारों को सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी थी, लेकिन इस दुकान में कैमरा नहीं होने के कारण पुलिस को सुराग जुटाने में परेशानी हो सकती है।

हालांकि, पुलिस आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ में जुट गई है। थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *