![]()
गिरिडीह शहर के आईएमएस रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में एक व्यवसायी का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुदीप कपिसवे के रूप में हुई है। वह मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले थे। सुदीप तीन-चार दिन पहले ही चुपचाप कोलकाता से गिरिडीह आए थे।
.
बताया जा रहा है कि सुदीप ने गिरिडीह आने की जानकारी न तो अपने परिवार को दी थी और न ही किसी रिश्तेदार को। यहां तक कि कृष्णा अपार्टमेंट के पीछे ही रहने वाले उनके साले को भी इसकी भनक नहीं लगी।
परिजनों को मिला मैसेज, मचा हड़कंप
रविवार सुबह सुदीप का एक मैसेज उनके परिजनों के पास पहुंचा, जिसे देखकर परिजन घबरा गए। तत्काल परिवार के सदस्य गिरिडीह में स्थित उनके कमरे पर पहुंचे, जहां दरवाजा तोड़कर देखा तो सुदीप का शव पंखे से लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मौके से पुलिस को चार पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जो सुदीप ने आत्महत्या से पहले लिखा था।
सुसाइड नोट में कबीर ज्ञान मंदिर का जिक्र
सुसाइड नोट में सुदीप ने कई व्यक्तिगत बातों का जिक्र किया है। साथ ही, उन्होंने सिरसिया-सीहोडीह स्थित कबीर ज्ञान मंदिर से अपने गहरे जुड़ाव की बात भी लिखी है। नोट में मंदिर के ‘साहेब जी’ और ‘साहेब बंदगी’ का भी उल्लेख किया गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही सुदीप की पत्नी और बच्चे कोलकाता से गिरिडीह के लिए रवाना हो गए हैं। परिवार में मातम का माहौल है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
