Kal Ka Rashifal 24 December 2025: कल यानी 24 दिसंबर 2025, बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है. बुद्धि, विवेक और विघ्नहर्ता गणेश जी की विशेष कृपा से कई राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. ग्रह-नक्षत्रों की चाल कुछ राशियों के लिए शुभ संकेत दे रही है, वहीं कुछ को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का कल का राशिफल.
मेष राशि
गणेश जी की कृपा से आत्मविश्वास बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा.
वृषभ राशि
धन लाभ के योग बन रहे हैं. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी रखें.
मिथुन राशि
दिन अनुकूल रहेगा. नई योजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं. यात्रा के योग बन रहे हैं.
कर्क राशि
मानसिक तनाव से राहत मिलेगी. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. गणेश जी की कृपा से निर्णय सही होंगे.
सिंह राशि
कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी. वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. आत्मसंयम बनाए रखें.
कन्या राशि
व्यापार में लाभ के संकेत हैं. निवेश से पहले सोच-विचार जरूरी है. सेहत सामान्य रहेगी.
ये भी पढ़ें: फैसलों, फ्रीडम और फ्यूचर को लेकर खुद से सवाल पूछेगी युवा पीढ़ी, पढ़ें जेन जी वार्षिक राशिफल 2026
तुला राशि
रिश्तों में मधुरता आएगी. प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव हो सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा
वृश्चिक राशि
दिन उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. जल्दबाजी से बचें. गणेश जी का ध्यान करें
धनु राशि
शिक्षा और करियर के लिए शुभ दिन है. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है.
मकर राशि
काम का दबाव रहेगा लेकिन परिणाम आपके पक्ष में होंगे. धैर्य बनाए रखें.
कुंभ राशि
नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
मीन राशि
गणेश जी की विशेष कृपा रहेगी. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. आत्मिक शांति का अनुभव करेंगे.

