Rahul Gandhi is in Bihar today,bihar, patna | 2025 में पांचवी बार बिहार आ रहे हैं राहुल गांधी: दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम की करेंगे शुरूआत, पटना में देखेंगे चर्चित फिल्म ‘फुले’ – Bihar News


कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस चुनावी साल में 5वीं बार बिहार आ रहे है। वो दरभंगा जा रहे और वहां शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। यह कार्यक्रम 11 बजे दिन में है।

.

इस कार्यक्रम में राहुल गांधी दलित छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। कांग्रेस के 60 से अधिक राष्ट्रीय नेता भी बिहार में होंगे। कार्यक्रम का मकसद छात्र-छात्राओं को बीच शिक्षा के अधिकार और सामाजिक न्याय को लेकर जागरुकता फैलाना है।

बता दें कि राहुल गांधी लगातार देश में जाति जनगणना कराने की मांग कर रहे थे। केन्द्र सरकार की ओर से देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया भी जा चुका है।

‘शिक्षा न्याय संवाद’ का मुख्य मकसद-:

-50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटायी जाए।

– SC-ST सब-प्लान लागू हो।

– शिक्षा का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करे सरकार।

– कर्ज नहीं, नौकरी दे सरकार।

– लेटलतीफी नहीं चलेगी, 3 साल की डिग्री, 3 साल में दो।

BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात करते राहुल गांधी।

BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात करते राहुल गांधी।

पेपर लीक के मुद्दे को उठाएगी कांग्रेस

‘शिक्षा न्याय संवाद’ के जरिए कांग्रेस, पेपर लीक जैसे मुद्दे को भी उठाएगी। बिहार में BPSC, BSSC से जुड़ी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच इसको लेकर काफी आक्रोश दिखता रहा है। राहुल गांधी BPSC अभ्यर्थियों से मिलने भी गए थे और उन्हें अपना समर्थन भी दिया था। कोर्ट ने BPSC के पक्ष में फैसला दिया था।

पटना में देखेंगे चर्चित फिल्म ‘फुले’

दरभंगा कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी पटना पहुंचेगे और ज्योतिराव फुले पर आधारित चर्चित फिल्म ‘फुले’ देखेंगे। इसमें उनके साथ कांग्रेस के नेता और सोसाइटी के खास लोग भी होंगे। बता दें बिहार कांग्रेस के संगठन में राहुल गांधी ने अखिलेश प्रसाद सिंह को हटाकर दलित नेता राजेश राम को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। प्रदेश प्रभारी को भी बदला गया है।

दरअसल, कांग्रेस की नजर बिहार विधान सभा चुनाव पर है। कांग्रेस पिछली बार 2020 में 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 19 पर ही जीत हासिल की थी। महागठबंधन के अंदर इसको लेकर तनातनी है कि कांग्रेस को पहले की तरह 70 सीटें दी जाए कि नहीं। कांग्रेस अपने बड़े नेताओं को तो जमीन पर उतार ही रही है। वहीं राहुल गांधी भी जल्दी-जल्दी बिहार आ रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *