![]()
केंद्रीय कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी मंगलवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे। इस दौरान वो आईआईटी-आइएसएम पहुंचे। यहां उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ क्रिटिकल मिनरल और वर्चुअल माइंस सिम्युलेटर का उद्घाटन किया।
.
जी किशन रेड्डी ने संस्थान के शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में क्रिटिकल मिनिरल्स की मांग बढ़ी है और देश को क्रिटिकल मिनिरल्स के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनना होगा।
उन्होंने कहा कि कृतिकल्स मिनरल्स हम 95% तक दूसरे देशों से आयात करते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिटिकल मिनिरल में भी देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया है। इसके बाद वो सीधे बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन के लिए निकल गए। जहां वह बीसीसीएल अधिकारियों और जेआरडीए के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। वहीं, बुधवार को वो बेलगढ़िया टाउनशिप में चल रहे विकास कार्यों को भी देखेंगे।
